The Lallantop
Logo

ज़ाकिर खान के मस्त वन-लाइनर्स जो 'सख्त लौंडा' की तरह ही धांसू हैं

ज़ाकिर खान भी मरहूम शायर राहत इंदौरी के शहर इंदौर के ही हैं.

आज ज़ाकिर खान का बर्थडे है. इस स्पेशल मौके पर हमने ज़ाकिर की जिंदगी से उनकी कही 16 बातें, जो अपने आप में किसी डायलॉग से कम नहीं हैं, एक जगह इक्कठा की हैं. इसमें उनकी संघर्ष के दिनों की कविताओं के टुकड़े हैं, जिंदगी की ठोकरों से उपजा गुस्सा है, अधूरा इश्क है, मां-बाप की सीख है और हैं दिल को टच करने वाले किस्से. वीडियो देखें और आनंद लें.