The Lallantop
Logo

प्रभाष के फैन्स को आदिपुरुष के बाद मायूस होने की ज़रूरत नहीं, सालार से उनकी सारी शिकायत दूर होगी

Prabhas की Salaar आने वाली है.

Advertisement

Adipurush का मामला निपटता नज़र आ रहा है. मगर अब Prabhas की Salaar आने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये उनकी पिछली सभी फिल्मों की कसर पूरी कर देगी. उनकी 'आदिपुरुष' इतनी नेगेटिविटी के बीच 140 करोड़ रुपए से खुली. ऐसे में सोचिए 'सलार' क्या करेगी! ट्रेड के जानकारों का मानना है कि ये फिल्म 200 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है. आज तक भारतीय सिनेमा इतिहास में सिर्फ एक फिल्म रही है, जिसने पहले दिन दुनियाभर से 200 करोड़ रुपए की कमाई की है. वो है Baahubali 2. यही वो पहली फिल्म भी थी, जिसने देशभर से पहले दिन 100 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की थी. प्रभास की 'सलार' ये रिकॉर्ड तोड़ सकती है. जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement