सिनेमा शो: एक और फिल्म में राधिका आप्टे का न्यूड सीन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
अजय देवगन प्रोडक्शन की फिल्म है.
‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपको बताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे- 1. इंडियन आयडल के विनर पवनदीप ने खिताब जीतने पर क्या कहा? 2.अल्लू अर्जुन और महेश बाबू की कौन सी फिल्म के सीन लीक हो गए? 3. 'थलैवी' और '83' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन ने क्या ऐलान किया? 4.राधिका आप्टे को सोशल मीडिया पर अचानक से ट्रोल किया जाने लगा. 5. प्रेग्नेंसी पर अपनी किताब में सेक्स ड्राइव पर करीना के अब क्या कहा?