The Lallantop
Logo

हंसल मेहता के एकेडमी अवॉर्ड्स को 'नेपोटिज़्म' कहने पर बवाल क्यों हुआ?

'दी लल्लनटॉप' ने खुद बात की हंसल मेहता से.

Advertisement

ऑस्कर अवॉर्ड्स का नाम सुना होगा आपने. इनको एकेडमी अवॉर्ड्स भी कहते हैं. इसे देने वाली जो संस्था है The Academy of Motion Picture Arts and Sciences (AMPAS). इन्होंने इस साल 819 आर्टिस्ट्स को इन्विटेशन भेजा है. जो लोग इस इन्विटेशन को स्वीकार करेंगे, उन्हें अगले एकेडमी अवॉर्ड्स में वोट करने का अधिकार मिलेगा. भारत से भी कुछ नाम चुने गए हैं. इनमें आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, अमित मधेसिया, निष्ठा जैन (दोनों डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हैं,) कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकेंट जैसे लोग.

Advertisement
 

Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement