The Lallantop
Logo

जब अक्षय कुमार की फिल्म OMG के डायरेक्टर को गॉडमैन ने जान से मारने की धमकी दी

जब डायरेक्टर उमेश शुक्ला को बड़े गॉडमैन ने फोन किया और जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement

Akshay Kumar, Pankaj  Tripathi और Yami Gautam की फिल्म OMG 2 आई है. अमित राय ने फिल्म को लिखा और बनाया है. फिल्म में धर्म है. साथ ही है वो टॉपिक, जिस पर बात करने में हम आज भी असहज हैं, सेक्स. सेंसर बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था. उसी चक्कर में 27 बदलाव करने को कहे गए. भगवान को भगवान का दूत बना दिया. OMG फ्रैंचाइज़ी सीधा धर्म और उसके नाम पर होने वाले आडंबरों को टारगेट करती है. धर्म का नाम आता है और लोग उसके साथ ‘विवाद, विवाद!’ चिपकाने में लग जाते हैं. OMG 2 को लेकर भी नज़रें ऊंची हुई. लेकिन ये पहला मौका नहीं है.  देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement