The Lallantop
Logo

क्या है अ हिस्ट्री ऑफ वॉयलेंस, जिस कहानी से थलपति विजय की लियो बनी है

'लियो' का ट्रेलर देखने पर हॉलीवुड वाली फिल्म के निशान साफ नज़र आते हैं. हालांकि यहां मेकर्स ने अपनी तरफ से काफी-कुछ जोड़ा भी है.

19 अक्टूबर को Thalapathy Vijay की फिल्म Leo रिलीज़ हो रही है. फिल्म की खबरें आने के बाद से ही कहा जाने लगा कि उसकी कहानी एक हॉलीवुड फिल्म से उठाई हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा कि लोकेश कनगराज ने A History of Violence नाम की फिल्म से कहानी चिपकाई है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.