The Lallantop
Logo

'क्रश इंडिया मूवमेंट' की कहानी क्या है जो Gadar 2 में भी देखने को मिलेगी.

‘क्रश इंडिया’ यानी इंडिया को कुचल दो. 1971 में पाकिस्तान में इंडिया को कुचलने की बातें क्यों हो रही थीं?

Advertisement

सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म Gadar का सीक्वल आ रहा है. ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. हाल ही में Gadar 2 का टीज़र भी आया. टीज़र की शुरुआत में एक महिला आवाज़ तारा सिंह का ज़िक्र करती है कि वो पाकिस्तान का दामाद है, दहेज में लाहौर ले जाएगा. हमें पता चलता है कि फिल्म की कहानी साल 1971 के लाहौर में घटेगी. पाकिस्तान के लोग सड़कों पर आ गए हैं. नारे लगा रहे हैं. प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में बैनर दिखते हैं – “हमें इंडिया से बदला चाहिए”. “भारत को टेररिस्ट स्टेट घोषित किया जाए”. इन सब के बीच एक और साइन बोर्ड लगातार दिखता है – Crush India.  देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement