Jawan के लिए Atlee को नॉर्थ में सुपरस्टार ट्रीटमेंट मिल रहा है. एटली वही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने विजय के साथ ‘थेरी’, ‘मर्सल’ और ‘बीगिल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. एटली का एक पक्ष है तोड़फोड़ कमाई वाली फिल्में. दूसरी तरफ हैं कुछ आरोप. उनके सिनेमा में हॉलीवुड फिल्मों की गहरी छाप दिखती है. लोग लिखते हैं कि एटली वहां के सिनेमा से उठाकर यहां चिपका देते हैं. एक ही तरह की कहानियां बार-बार घिसते रहते हैं. एटली ने खुद अब इस आलोचना पर बात की है. देखें वीडियो.
जवान के डायरेक्टर एटली ने अपनी कमर्शियल फिल्म पर कहा कि उनकी आलोचना होनी ही थी
एटली ने कहा कि वो कमर्शियल सिनेमा में भरोसा रखते हैं. इसलिए उनकी आलोचना होनी ही है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement