The Lallantop
Logo

वेब सीरीज़ रिव्यू: मिथ्या क्या एक परफेक्ट अडप्टेशन बन पाई है?

मिथ्या को आप ज़ी5 पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

Advertisement

ज़ी5 पर एक सीरीज़ रिलीज़ हुई है, ‘मिथ्या’. ये 2019 में आई इंटरनेशनल सीरीज़ ‘चीट’ की ऑफिशियल अडप्टेशन है. ‘मिथ्या’ को डायरेक्ट किया है रोहन सिप्पी ने. ‘बुलबुल’ की राइटर-डायरेक्टर अन्विता दत्त ने एलथिया कौशल के साथ मिलकर शो को लिखा है. साथ ही पूर्वा नरेश ने ‘मिथ्या’ के डायलॉग्स लिखे हैं. हुमा कुरेशी, परमब्रत चैटर्जी, रजीत कपूर, इंद्रनील सेनगुप्ता और समीर सोनी जैसे एक्टर्स कास्ट का हिस्सा हैं. साथ ही भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने भी ‘मिथ्या’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. इसे अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. ये शो कैसा है, आज के रिव्यू में आपको यही बताएंगे. तमाम पहलुओं पर बात करेंगे, वो भी सिर्फ पांच पॉइंट्स में. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement