हाल में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Wasim Akram ने Shahrukh Khan और Kolkata Knight Riders से जुड़े कई किस्से शेयर किये. वसीम उस टीम के बोलिंग कोच थे.वसीम ने बताया कि उनके कहने पर शाहरुख ने चंद मिनटों में KKR टीम के लिए प्राइवेट प्लेन का बंदोबस्त कर दिया था. क्या था वो किस्सा? क्या बताया वसीम ने? देखिए वीडियो.