एक्स बॉलीवुड एक्ट्रेस को मोलेस्ट करने वाला आरोपी विकास सचदेव दोषी सिद्ध हो गया | POSCO Act
नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्ट्रेस को फ्लाइट पर मोलेस्ट करने वाला विकास दोषी करार
Advertisement
नेशनल अवॉर्ड विजेता बॉलीवुड एक्ट्रेस को मोलेस्ट करने मामले में मुंबई के विकास सचदेव को दोषी करार दिया गया है. 2017 के इस मामले में स्पेशल कोर्ट ने पॉक्सो (Protection of Children from Sexual Offences) एक्ट के सेक्शन 8 और आईपीसी की धारा 354 के तहत विकास को मोलेस्टेशन का दोषी माना है. इस जुर्म के लिए आरोपी को सज़ा कितनी मिलेगी, इस पर अभी फैसला आना बाकी है. विकास पेशे से कंसल्टेंट हैं और उनकी उम्र 41 साल है.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement