Vijay Sethupathi और Katrina Kaif की फिल्म Merry Christmas चंद दिनों के बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी. प्रमोशंस चल रहे हैं. इसी सिलसिले में हुए एक इंटरव्यू में विजय से उनकी फिल्म Super Deluxe के बारे में पूछा गया. इस फिल्म में परफॉरमेंस के लिए विजय को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. सबको उम्मीद थी कि इस फिल्म को भारत की तरफ ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा जाएगा. मगर ऐसा नहीं हुआ. ‘सुपर डीलक्स’ की बजाय Ranveer-Alia की Gully Boy को उस साल ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेज दिया गया. विजय ने कहा कि इस चीज़ के बाद वो टूट गए थे. मगर उन्हें समझ आ गया था कि ये सब पॉलिटिक्स के फेर में हुआ है.
विजय सेतुपति बोले, " 'सुपर डीलक्स' की बजाय 'गली बॉय' को ऑस्कर में भेजा गया, तो मैं टूट गया"
Super Deluxe में Vijay Sethupathi ने एक ट्रांसजेंडर का रोल किया था. विजय का मानना है कि पॉलिटिक्स के चक्कर में उस फिल्म को ऑस्कर में नहीं भेजा गया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement