बीती 16 अक्टूबर को Tiger 3 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. ट्रेलर की शुरुआत रेवती के वॉइसओवर से होती है. वो कहती हैं, ‘देश के अमन और देश के दुश्मनों के बीच कितना फासला है, बस एक आदमी का’. इसी पॉइंट पर सलमान की एंट्री होती है. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि रेवती फिल्म में R&AW की सीनियर ऑफिसर का रोल करेंगी. सलमान और रेवती ने 23 साल पहले भी एक फिल्म में साथ काम किया था. उस फिल्म का नाम ‘लव’ था जिसे सलमान की सबसे प्यारी फिल्मों में गिना जाता है. हाल ही में रेवती ने ‘लव’ और ‘टाइगर 3’ के को-स्टार सलमान को लेकर बात की.
सलमान के साथ 'टाइगर 3' और 'लव' में काम कर चुकीं रेवती ने उनके बारे में क्या बताया?
सलमान खान की 23 साल पुरानी को-स्टार ने बताया कि वो किस तरह के इंसान हैं. उन्होंने बताया कि सलमान की कोई भी अच्छी फिल्म देखने के बाद वो तुरंत सलमान को मैसेज कर के बताती हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement