The Lallantop

'द कॉन्जूरिंग 4' ने एडवांस बुकिंग में 'छावा का रिकॉर्ड तोड़ डाला!

'द कॉन्जूरिंग 4' भारत में साल की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बन गई.

Advertisement
post-main-image
'द कॉन्जूरिंग 4' इस हॉरर यूनिवर्स की नौवीं फिल्म है.

The Conjuring: Last Rites भारत में ऐतिहासिक ओपनिंग लेने जा रही है. Conjuring Universe की अंतिम फिल्म होने के कारण लोगों में इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट है. इसने भारत में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले. ये भारत में साल 2025 की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. इस दौरान फिल्म ने 2025 की सबसे बड़ी हिट Chhaava को भी पीछे छोड़ दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बुक माय शो के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में लगभग 3 लाख 5० हजार से अधिक टिकट्स बेच दिए हैं. इसमें से नेशनल चेन्स यानी PVR, Inox और सिनेपोलिस के जरिए इसने 2 लाख 27 हजार टिकट्स बेची हैं. ये भारत में किसी भी हॉरर फिल्म द्वारा अब तक का सबसे बड़ा प्री-सेल रिकॉर्ड है.

अनुमान है कि फिल्म अपने पहले दिन 13 से 15 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है. सभी वर्जन्स को मिला दें तो ये आंकड़ा 20 करोड़ रुपये के पार भी जा सकता है. वॉर्नर ब्रदर्स इस फिल्म को 2200 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज कर रहे हैं. ऐसे में इसके पास भारत में जबरदस्त कलेक्शन करने का मौका है.

Advertisement

बाकी 'द कॉन्जूरिंग 4' ने एडवांस बुकिंग में विकी कौशल की 'छावा' को पछाड़ दिया है. ये एक बड़ी बात है, क्योंकि 'छावा' लंबे समय से साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी हुई है. विकी स्टारर इस मूवी ने एडवांस सेल में 2 लाख 23 हजार टिकट्स बेची थीं. 'मिशन इम्पॉसिबल 8', 'वॉर 2', 'सिकंदर', F1, 'हाउसफुल 5' और 'रेड 2' जैसी फिल्में भी इस हॉरर फिल्म से कहीं पीछे छूट गई हैं. इस साल एडवांस बुकिंग के मामले में टॉप 5 पर रहने वाली फिल्में कुछ इस प्रकार हैं,

द कॉन्जूरिंग 4 - 2 लाख 27 हजार टिकट्स
छावा - 2 लाख 23 हजार टिकट्स
सैयारा - 1 लाख 93 हजार टिकट्स
मिशन इम्पॉसिबल 8 - 1 लाख 65 हजार टिकट्स
बागी 4 - 1 लाख 55 हजार टिकट्स

'द कॉन्जूरिंग 4' को माइकल चावेस ने डायरेक्ट किया है. इसमें वेरा फ़ेर्मिगा, पैट्रिक विल्सन, मिया टॉमलिनसन और बेन हार्डी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ये फिल्म 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

Advertisement

वीडियो: शाहरुख, सलमान, आमिर के साथ हॉरर फिल्म करना मुश्किल क्यों है? 'शैतान' फिल्म के राइटर ने बता दिया

Advertisement