दी सिनेमा शो: विवादों के बीच उर्मिला ने ड्रग्स केस से जुड़ा कौन सा चैलेंज कंगना को दे डाला?
दोनों के बीच ट्वीट वॉर जारी है.
Advertisement
‘दी लल्लनटॉप’ का नया सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपको बताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे- 1. पहली खबर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' की है. 2. सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की फिल्म 'बुलबुल तरंग' में दिखाई देने वाली हैं. 3. कंगना रनौत एक बार फिर से दीपिका, स्वरा, तापसी और अनुराग कश्यप से भिड़ गई हैं. 4. जाह्नवी कपूर अपनी अगली फिल्म 'कोल-मवू कोकिला' की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. 5. डायरेक्टर रोहित शेट्टी जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement