The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: वो टीवी एक्टर जो इतना पॉपुलर हुए कि लोग उनका असल नाम भूल गए!

आज कल कहां हैं वत्सल सेठ?

मैटिनी शो, लल्लनटॉप का दुपहरी में आने वाला डेली सिनेमा शो.  मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है- कहां गए ये लोग. इसमें चर्चा उन सेलेब्रिटीज़ पर होती है, जो एक दौर में बहुत चर्चित हुआ करते थे. मगर अचानक से कहीं गायब हो गए. लंबे अर्से बाद वापस आए मगर वो प्रभाव नहीं छोड़ पाए. ऐसा ही एक नाम हैं वत्सल सेठ. 'टार्ज़न- द वंडर कार' फेम वत्सल सेठ.

# वो टीवी एक्टर जो इतना पॉपुलर हुआ कि लोग उसका नाम भूल गए! # वत्सल को कैसे मिली फिल्म 'टार्जन- द वंडर कार'? # फिल्मों का हीरो टीवी पर विलन बनकर आया, तो हाहाकार मच गई! # जब अचानक से छपने लगी वत्सल की शादी से जुड़ी फर्जी खबरें! # आज कल कहां हैं वत्सल सेठ?