मिताली को क्रिकेट इतिहास की बेस्ट बैट्सविमेन में से एक माना जाता है. मिताली विमन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर हैं. इतना ही नहीं वह विमन्स वनडे क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन बनाने वाली इकलौती क्रिकेटर भी हैं. मिताली वनडे क्रिकेट मे लगातार सात पचासे मारने वाली पहली प्लेयर भी हैं. तापसी पन्नू ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर की है. और उसके साथ शेयर की है एक तस्वीर. ये तस्वीर दरअसल उनकी आने वाली मूवी का फर्स्ट लुक है. आने वाली मूवी का नाम है ‘शाबाश मिट्ठू’.
मिताली राज की बायोपिक में का नाम ‘शाबाश मिट्ठू’ है, जिसमें तापसी पन्नू हैं
दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेटर के कुछ स्टेट्स, जिन्हें देखकर आंखें और मुंह दोनों खुला रह जाता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement