मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है स्पॉटलाइट. आज की जेनरेशन सुरेखा सीकरी को ‘बधाई हो’ फेम के तौर पर पहचानती है. लेकिन जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ‘बधाई हो’ जैसे सब्जेक्ट पर फिल्में आम नहीं थी, उस वक्त भी सुरेखा सीकरी मजबूत किरदारों को परदे पर उतार रही थीं. आज उनके करियर की कुछ ऐसी ही यादगार परफॉरमेंसेज़ के बारे में जानेंगे. देखिए वीडियो.
मैटिनी शो: सुरेखा सीकरी की फिल्मों के इन आठ यादगार सीन्स में से आपने कितने देखे हैं?
सुरेखा सीकरी के करियर की कुछ ऐसी ही यादगार परफॉरमेंसेज़ के बारे में जान लीजिए!
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement