The Lallantop
Logo

'आशिक बनाया आपने 2' में हीरो इमरान हाशमी की जगह ये एक्टर होगा!

'मूवीफाइड बॉलीवुड' की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक ‘आशिक बनाया आपने 2’ का शूट यूके में होना है. ये 40 दिन का लंबा शेड्यूल होगा. जो कि जल्द ही शुरू होने जा रहा है.

साल 2005 में Emraan Hashmi, Sonu Sood और Tanushree Dutta स्टारर फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ रिलीज हुई थी. फिल्म का टाइटल ट्रैक तो लोगों ने रिवाइंड करके-करके देखा. इस चक्कर में इस फिल्म को कल्ट का दर्जा हासिल हो गया. यही वो फिल्म थी, जिसके बाद इमरान हाशमी को ‘सीरियल किसर’ का टैग मिला. मगर सीक्वल्स और रीमेक्स के दौर ने सब मटियामेट करके रख दिया है. खबर आ रही है कि ‘आशिक बनाया आपने’ का भी सीक्वल बनने जा रहा है. देखें वीडियो.