The Lallantop

'सैयारा' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया

पहले दिन की तुलना में 'सैयारा' के दूसरे दिन इसकी कमाई में करीब 16.6 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ.

Advertisement
post-main-image
'सैयारा' को पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है.

Mohit Suri की Saiyaara बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. पहले दिन इसने 21 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. दूसरे दिन और भी ज़्यादा कमाई कर डाली. दो दिनों में ही फिल्म की टोटल कमाई का आंकड़ा 50 करोड़ रुपये के आस-पास पहुंच गया है. फिल्म की कमाई ने एडवांस बुकिंग में तो बड़े-बड़े स्टार्स को पछाड़ा ही था, अब अपनी कमाई से भी ये बड़ी फिल्मों को पीछे करती चल रही है.

Advertisement

इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'सैयारा' ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.5 करोड़ रुपये कमाए. पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन इसकी कमाई में करीब 16.6 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ. दो दिनों में फिल्म की टोटल कमाई 45.5 करोड़ रुपये हो गई है. अगर इसी स्पीड से ये फिल्म कमाई करती रही तो तीन दिनों में यानी ओपनिंग वीकेंड में ही इसकी कमाई 50 करोड़ के पार निकल जाएगी.

फिल्म की कमाई को आंकड़ों से समझें तो इसने -

Advertisement

पहले दिन - 21 करोड़ रुपये 
दूसरे दिन - 45.5 करोड़ रुपये

टोटल कमाई - 45.5 करोड़ रुपये

19 जुलाई यानी इसकी रिलीज़ के दूसरे दिन फिल्म की ऑक्यूपेंसी सबसे ज़्यादा इसके नाइट शोज़ में देखी गई. जहां ऑडियंस की संख्या करीब 70.74 प्रतिशत रही. बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि भारी डिमांड के चलते फिल्म के लेट नाइट शोज़ बढ़ाए गए हैं. जिसका फायदा भी अब इसकी कमाई पर दिख रहा है.

Advertisement

वैसे, 'सैयारा' का बज़ उसकी रिलीज़ से पहले ही था. यशराज फिल्म्स ने इसकी मार्केटिंग स्ट्रैटजी इतनी तगड़ी बनाई थी कि अपने दोनों लीड किरदारों को Ahaan Panday और Aneet Padda को पब्लिकली उतारा ही नहीं. ताकि दोनों के बीच की केमेस्ट्री लोग डायरेक्ट थिएटर्स में ही देखें. इस स्मार्ट मूव का फायदा भी फिल्म को मिला और पहले ही दिन इसने ज़बरदस्त ओपनिंग पाई. 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई.

फिर 'सैयारा' का वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा रहा. लोग इस पिक्चर को पसंद कर रहे हैं. इसके गाने और दोनों स्टार्स की एक्टिंग को भी पसंद कर रहे हैं. अब देखना होगा पहले संडे ये फिल्म कितनी कमाई करती है. बाकी, असली परीक्षा तो मंडे से शुरू होगी. हमने फिल्म का रिव्यू भी किया है, जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. कास्टिंग की बात करें तो अहान और अनीत के अलावा आलम खान, राजेश कुमार, वरुण बडोला और गीता शर्मा भी इस फिल्म में दिखाई दी हैं. 

वीडियो: सैयारा पर सेंसर बोर्ड की कैंची, कटवा दिए कई सीन

Advertisement