Stree 2 की लोगों की तरफ से काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. खासकर मूवी के विलन सरकटे को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. सरकटे का रोल निभाने वाले सुनील कुमार को लेकर अब नई जानकारी आई है. रिपोर्ट्स हैं कि 'स्त्री 2' की सफलता के बाद अब सुनील कुमार, यश की बिग बजट पैन इंडिया फिल्म Toxic में नज़र आ सकते हैं.
Stree 2 में सरकटा बने सुनील कुमार ने बताया, उन्हें बिग बॉस और यश की इस फिल्म से ऑफर मिला!
यश की बिग बजट पैन इंडिया फिल्म Toxic में नज़र आ सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement