ओपनिंग के मामले में ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इंडिया की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26 करोड़ था. मार्वल की इंडिया में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म ‘अवेंजर्स: एंड गेम’ थी. उसने पहले दिन 31 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ ने इन दोनों का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. और अभी लंबा वीकेंड पड़ा है. ज़ाहिर है कई और रिकॉर्ड्स टूटेंगे. ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ इंडिया में रिकॉर्ड 3264 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी. देखें वीडियो.