‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपको बताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-
दी सिनेमा शो: बिग बॉस के कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ ने शहनाज़ गिल को तंज कसते हुए ट्वीट किया, बवाल हो गया
ट्विटर पर आज सुबह से ही शेम ऑन आसिम रियाज़ भी ट्रेंड कर रहा है.
Advertisement
Advertisement
1. वॉर्नर ब्रदर्स की फ़िल्म 'द बैटमैन' का नया ट्रेलर आया
2. प्रियंका के कहने पर आलिया-कटरीना ने साइन की थी 'जी ले ज़रा'
3. मलयालम एक्टर मोहनलाल की फिल्म 'बारोज़' का टीज़र रिलीज़
4. इरफान की फ़िल्म 'मर्डर एट तीसरी मंज़िल 302' ज़ी5 पर आएगी
5. वरुण धवन-श्रीराम राघवन की फिल्म 'एक्किस' पर काम बंद
Advertisement