मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है बॉलीवुड किस्से. और आज हम आपको सुनाएंगे ‘दिल चाहता है’ से जुड़े कुछ मज़ेदार सुने-अनसुने-कमसुने किस्से. आज बात करेंगे शरत सक्सेना की. जिन्हें आपने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी बहुत सी फ़िल्मों में देखा है.
मैटिनी शो: शरत सक्सेना, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके मुंबई आए, पर हीरो नहीं बन पाए
जब यूथ कांग्रेस के लोगों ने शरत जी की खोपड़ी फोड़ दी थी.
# जब पिता ने शरत को फटकारते हुए कह- चुपचाप इंजीनियरिंग करो # धर्मेन्द्र के भाई वीरेंद्र ने दिलवाया था शरत सक्सेना को फिल्मों में मौक़ा # एक्शन करते हुए आठ बार चोटिल होकर हॉस्पिटल गए थे शरत # फाइटर से एक्टर बनने में शरत को लगे थे तीस साल # जब यूथ कांग्रेस के लोगों ने शरत जी की खोपड़ी फोड़ दी