The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: शरत सक्सेना, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके मुंबई आए, पर हीरो नहीं बन पाए

जब यूथ कांग्रेस के लोगों ने शरत जी की खोपड़ी फोड़ दी थी.

मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है बॉलीवुड किस्से. और आज हम आपको सुनाएंगे ‘दिल चाहता है’  से जुड़े कुछ मज़ेदार सुने-अनसुने-कमसुने किस्से. आज बात करेंगे शरत सक्सेना की. जिन्हें आपने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी बहुत सी फ़िल्मों में देखा है.

# जब पिता ने शरत को फटकारते हुए कह- चुपचाप इंजीनियरिंग करो # धर्मेन्द्र के भाई वीरेंद्र ने दिलवाया था शरत सक्सेना को फिल्मों में मौक़ा # एक्शन करते हुए आठ बार चोटिल होकर हॉस्पिटल गए थे शरत # फाइटर से एक्टर बनने में शरत को लगे थे तीस साल # जब यूथ कांग्रेस के लोगों ने शरत जी की खोपड़ी फोड़ दी