Advance Booking में Coolie से पिछड़ने के बाद Yash Raj Films ने War 2 के लिए नई स्ट्रैटेजी बनाई है. फिल्म को ओपनिंग बेनिफिट मिले, इसके लिए मेकर्स ने सभी थिएटर्स को एक डील ऑफर की है. इसके अनुसार, सिंगल स्क्रीन वाले थिएटर्स अपने शोज डिवाइड नहीं कर सकेंगे. दूसरे शब्दों में कहें तो YRF ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन्स पर अपनी पिक्चर डालने की तैयारी कर रही है. ये नियम डबल स्क्रीन और ट्रिपल स्क्रीन थिएटर्स के लिए भी है. इससे ‘कुली’ की मोनोपॉली को भी रोका जा सकता है.
'कुली' से पिछड़ने के बाद 'वॉर 2' को बचाने के लिए YRF ने जबरदस्त स्ट्रैटेजी बना डाली
'वॉर 2' ने अडवांस बुकिंग में मात्र 2.2 करोड़ रुपये कमाए हैं. मगर YRF की शर्त दिनभर में दिखाने पड़ेंगे फिल्म के 54 शोज़.
.webp?width=360)
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से कहा,
"YRF की डिस्ट्रिब्यूशन टीम ने सभी सिनेमाघरों के लिए निर्देश जारी किए हैं. सबसे पहले, उन्होंने सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों से कहा है कि वो शोज बांट नहीं सकते. दूसरे शब्दों में, सिनेमा हॉल्स को अपने सभी शो 'वॉर 2' को ही देने होंगे. ये निर्देश डबल स्क्रीन और ट्रिपल स्क्रीन वाले सिनेमाघरों पर भी लागू होते हैं."
YRF इस फिल्म को केवल प्रोड्यूस ही नहीं बल्कि डिस्ट्रिब्यूट भी कर रही है. इसलिए वो सिनेमाघरों के सामने ऐसी शर्तें रख पा रही है. सूत्र ने आगे कहा,
"YRF की टीम ने 2 स्क्रीन वाले सिनेमाघरों को 'वॉर 2' के मिनिमम 12 शो चलाने के लिए कहा है. वहीं 3 स्क्रीन थिएटर्स को कम-से-कम 18 शो लगाने होंगे. 4, 5 और 6 स्क्रीनों वाले थिएटर्स को डेली 21, 27 और 30 शो चलाने होंगे. 7 स्क्रीन वाले थिएटर्स के लिए 36 शो करना कंपल्सरी है. वहीं 8 स्क्रीन वाले थिएटर्स को दिन में 42 शो चलाने होंगे. 9 स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में 48 शो दिखाने होंगे. वहीं 10 स्क्रीन वाले थिएटर्स को दिन में 54 शो दिखाने पड़ेंगे."
‘वॉर 2’ डिस्ट्रिब्यूशन टीम ने साफ कहा है कि सिनेमा हॉल्स को शो टाइम और टिकट की कीमत पहले तय करनी होगी. इसके बाद ही वो 'वॉर 2' की अडवांस टिकट बुकिंग शुरू कर सकते हैं. जहां तक ऑनलाइन बुकिंग की बात है, फिल्म ने अपने पहले 24 घंटों में 2.2 करोड़ रुपये कमाए हैं. इतनी बड़ी फिल्म के लिहाज से ये बेहद कमज़ोर आंकड़ा है. मगर इसमें दो राय नहीं कि आने वाले कुछ दिनों में इसमें बड़ा उछाल आएगा. ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ऋतिक और जूनियर NTR के अलावा कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स भी फिल्म में काम कर रहे हैं. मूवी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन रजनीकांत और आमिर खान स्टारर 'कुली' भी आने वाली है.
वीडियो: 'वॉर 2' में ऋतिक के साथ शाहरुख या सलमान नहीं दिखेंगे, बल्कि इस स्टार का खतरनाक कैमियो होगा!