Shaitaan साल 2023 में आई गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है. इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn), ज्योतिका (Jyothika) और आर. माधवन (R Madhavan) मुख्य किरदारों में हैं. ये फिल्म आपको एंगेज कर के रखती है. एक पॉइंट पर आकर आपको आइडिया लग जाता है कि ये कहानी कैसे खत्म होगी. इसके बावजूद भी ये आपके ध्यान पर से अपनी पकड़ छूटने नहीं देती. कैसी है फिल्म शैतान, जानने के लिए देखिए वीडियो.
मूवी रिव्यू - कैसी है अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन की फ़िल्म शैतान?
Shaitaan साल 2023 में आई गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है. इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn), ज्योतिका (Jyothika) और आर. माधवन (R Madhavan) मुख्य किरदारों में हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement