Shahrukh Khan की Jawan सिनेमाघरों में धुआं उठा रही है. पब्लिक ने फिल्म को तकरीबन स्वीकार्यता दे दी है. रविवार तक फिल्म की कमाई की क्या रहती है, उससे ये चीज़ बेहतर साफ हो पाएगी. मगर ओवरऑल इसे ठीक-ठाक एंटरटेनर फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म का लल्लनटॉप रिव्यू आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. मगर क्या 'जवान' वैसी खामीप्रूफ फिल्म है, जैसी बताई जा रही है. इस सवाल का जवाब है- नहीं. हम आपको बता रहे हैं वो 4 वजहें, जिनकी वजह से 'जवान' आपको निराश कर सकती है. देखें वीडियो.
शाहरुख खान की जवान एंटरटेनिंग फिल्म है, मगर फिल्म में ये 4 बड़ी खामियां हैं
क्या 'जवान' वैसी खामीप्रूफ फिल्म है, जैसी बताई जा रही है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement