The Lallantop
Logo

जवान की बंपर कमाई के बीच शाहरुख खान को अंडरवर्ल्ड की धमकी वाला ये किस्सा खुला!

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को भी एक तगड़ा पॉलिटिकल स्टेटमेंट बताया जा

Advertisement

Jawan ने भारतीय टिकट खिड़की को गुलज़ार कर दिया है. तीन ही दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ पैसे पीट लिए. Shahrukh Khan की पिछली फिल्म 'पठान' ने भी बंपर कमाई की थी. 'जवान' की रफ्तार 'पठान' से भी तेज़ लग रही है. सम्भवतः फिल्म 'पठान' के सारे रिकॉर्ड एक-एक करके तोड़ दे. इस फिल्म की कई बड़े-बड़े ऐक्टर और डायरेक्टर तरीफ कर चुके हैं. इसी फेहरिश्त में 'काबिल' और 'शूटआउट ऐट वाडला' के डायरेक्टर भी शामिल हो गए हैं. पर इससे भी बढ़कर उन्होंने शाहरुख के लिए एक बात कही है. ये बात अंडरवर्ल्ड से जुड़ी है. चलिए विस्तार से बताते हैं. जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement