Jawan की रिलीज़ के बाद फिल्म की टीम ने इंटरव्यूज़ देना शुरू कर दिया. उससे पहले वो फिल्म के बारे में ज़्यादा बात नहीं कर रहे थे. कहा जा रहा है कि ‘जवान’ की सक्सेस के लिए शाहरुख एक इवेंट भी रख सकते हैं. बाकी फिल्म की टीम से सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, प्रियमणि और लहर खान मीडिया से बात कर रही हैं. उन्होंने क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.
जवान में शाहरुख खान की को-स्टार ने मेट्रो सीन और जिंदा बंदा की कहानी बताई
संजीता ने उस सीन के पीछे की कहानी भी बताई, जहां शाहरुख ने बाइक की चिंगारी से सिगार जलाया था. संजीता ने बताया कि शाहरुख ने सीन के बाद टोककर उन्हें क्या सलाह दी थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement