Lehar Khan रिसेंटली Shah Rukh Khan की Jawan में नज़र आई हैं. आज़ाद की गर्ल गैंग में सान्या मल्होत्रा, प्रियमणी, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्या और आलिया कुरैशी के साथ-साथ लहर भी इस कोर गैंग का हिस्सा बनी हैं. अब रिसेंटली एक इंटरव्यू में लहर खान ने शाहरुख के साथ काम करने और 'जवान' पर बात की है. देखें वीडियो.
शाहरुख खान की जवान को-स्टार लहर खान ने बताया, उन्होंने SRK से क्या-क्या सीखा
लहर खान ने कहा, ''शाहरुख बहुत ज़्यादा रिहर्स करते हैं. वो किसी भी सीन को तब तक रिहर्स करते हैं, जब तक वो उसमें परफेक्ट नहीं हो जाते''.
Advertisement
Advertisement
Advertisement