The Lallantop
Logo

शाहरुख खान और सलमान ने टाइगर vs पठान की स्क्रिप्ट लॉक कर दी है, शूटिंग इस तारीख से होगी शुरू होगी

शाहरुख और सलमान ने एक ही बार में स्क्रिप्ट के लिए हां कर दी है.

Advertisement

'पठान' के बाद खबरें तेज़ हुई की शाहरुख और सलमान एक साथ फिल्म करने वाले हैं. ये YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म होगी. इस पिक्चर का नाम होगा Tiger vs Pathaan. फिर खबर आई कि फिल्म का शूट 2024 में शुरू हो सकता है. अब खबर आई है कि शाहरुख और सलमान को फिल्म की स्क्रिप्ट सुना दी गई है. उन्होंने इसके लिए हां भी कर दी है. फिल्म का शूट जल्दी ही शुरू हो जाएगा. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement