The Lallantop
Logo

शाहरुख और अजय पहली बार ऐड में साथ नज़र आए, लोगों ने कहा-ये क्या है!

सोशल मीडिया पर भयंकर मीम वायरल हो रहे हैं.

अजय देवगन के साथ शाहरुख खान भी विमल पान मसाला का विज्ञापन कर रहे हैं. दो उंगली वाला ‘विमल सलाम’ करते हुए दोनों साथ में ‘ज़ुबां केसरी’ बोल रहे हैं. इसी बात पर फैंस का जी धक्क हुआ पड़ा है. लोग इस विज्ञापन पर धड़ाधड़ मीम्स शेयर कर रहे हैं. कुल मिलाकर फैंस के दिल से यही कसक उठ रही है कि यार शाहरुख, एकाध साल और पिच्चर न करते, हम सह लेते. लेकिन ये? ये क्या कर दिया? देखिए वीडियो.