2020 में आई वेब सीरीज़ Scam 1992- The Harshad Mehta स्टोरी का दूसरा सीज़न आया है. इस सीज़न का नाम है Scam 2003- The Telgi Story. ये सीरीज़ Sanjay Singh की किताब Telgi Scam- Ek Reporter Ki Diary पर आधारित है. फिलहाल इस दूसरे सीज़न का वॉल्यूम 1 रिलीज़ किया गया है. इसमें कुल 5 एपिसोड्स हैं. कुछ समय के बाद बाकी बचे हुए 5 एपिसोड रिलीज़ किए जाएंगे. इसलिए अभी हम उन पांच एपिसोड्स के आधार पर ही इस सीरीज़ के बारे में बात करेंगे. देखें वीडियो.
सीरीज रिव्यू- स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी
'स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी' की सबसे बड़ी मुसीबत ये साबित होती है कि वो 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' का सीक्वल है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement