The Lallantop

"फिल्म है कि सिगरेट का एड?"- भारी स्मोकिंग दिखाने के लिए ट्रोल हुई रणवीर की 'धुरंधर'

रणवीर सिंह के बर्थडे पर फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया, जिसमें कम से कम 10 शॉट में एक्टर्स को स्मोकिंग करते दिखाया गया है.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' वाले आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है.

Ranveer Singh की Dhurandhar के फर्स्ट लुक ने हर तरफ धुआं-धुआं कर दिया है. ये धुआं केवल इसके दमदार एक्शन, गाने और स्टारकास्ट की वजह से नहीं. इसमें दिख रहे स्मोकिंग सीक्वेंस की वजह से भी है. चाहे Ranveer Singh हों या Sanjay Dutt, Akshaye Khanna हों या Arjun Rampal, सब इस ढाई मिनट के टीज़र में एक-न-एक बार स्मोकिंग करते नज़र आते हैं. एक तबका ऐसा है जिसे धुआं उड़ाने का ये अंदाज काफी कूल लगा. वहीं दूसरा धड़ा इसे फिल्म से ज़्यादा सिगरेट का एड बता रहा है.

Advertisement

‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक देखने में दमदार लग रहा है. इसके म्यूजिक के कारण एक्शन सीक्वेंस और बेहतरीन लगते हैं. मगर महसूस होता है कि यहां दूसरी फिल्मों की तुलना में स्मोकिंग के सीन्स थोड़े ज़्यादा हैं. करीब 2 मिनट 40 सेकेंड के इस टीजर में 10 ऐसे शॉट हैं, जहां एक्टर्स स्मोकिंग करते नज़र आ रहे हैं. इससे लोग ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कि टीज़र का ये हाल है, तो फिल्म में ऐसे सीन्स कहीं ज़्यादा होंगे. इससे ये तो तय है कि फिल्म देखने के दौरान ‘धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है’ वाली वॉर्निंग दर्शकों को सामान्य से ज्यादा तंग करेगी. एक यूजर ने लिखा,

"उन्होंने असली घटनाओं पर आधारित एक स्पाई फिल्म को स्मोकिंग एड में बदल दिया. वो भी इसलिए ताकि साउथ डायरेक्टर्स वाले मास स्क्रीन प्रेजेंस को कॉपी कर सकें."

Advertisement
dhurandhar
एक यूजर का कमेंट.

सिड नाम के एक यूजर ने अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए लिखा,

"'धुरंधर' में मुझे सिर्फ अक्षय खन्ना अच्छे लगे. बाकी सब ऐसा था जैसे चिमनी से धुआं निकल रहा हो."

dhurandhar
एक यूजर का कमेंट.

मिस्टर अंसारी नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा,

Advertisement

"मुझे ये समझ नहीं आता कि इंडियन ऑडियंस सिगरेट पीने वाले किरदारों और फिल्मों के पीछे इतनी दीवानी क्यों है? जिस भी एक्टर को सिगरेट पीना अच्छे से आता है, वो बॉलीवुड में हिट हो जाता है."

dhurandhar
एक यूजर का कमेंट.

आर्यभट्ट नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,

"'धुरंधर मूवी को इंडियन टोबैको एसोसिएशन ने स्पॉन्सर किया है."

dhurandhar
एक यूजर का कमेंट.

जहां तक फिल्म की बात है, 'धुरंधर' को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' वाले आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. रणवीर के अलावा इसमें अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. इसका प्लॉट असल घटनाओं पर आधारित है. फिल्म 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन प्रभास स्टारर 'द राजा साब' और शाहिद कपूर स्टारर ‘अर्जुन उस्तरा’ भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इससे तीनों फिल्मों के बीच तगड़ी क्लैश होने की उम्मीद है.

वीडियो: रणवीर सिंह के 'धुरंधर' के फर्स्ट लुक ने मचाया बवाल, 'एनीमल' से हो रही तुलना

Advertisement