The Lallantop
Logo

संतोष नारायणन ने बताया,सलमान खान की सिकंदर में काम करने का उन्हें क्या फायदा हुआ?

संतोष नारायणनन ने 'सिकंदर' टीज़र के बीजीएम को मिले रिस्पॉन्स पर भी बात की. कहा कि इसे मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर वो बहुत खुश हैं.

Salman Khan की Sikandar का टीज़र आ गया है. टीजर आने के बाद से दो चीज़ों को सबसे अधिक चर्चा है. पहला सलमान का धांसू कमबैक और दूसरा टीज़र का बैकग्राउंड म्यूज़िक. 'सिकंदर' का BGM, Santhosh Narayanan ने दिया है. उनका कहना है कि उनका ये म्यूज़िक 'सिकंदर' में सलमान के स्क्रीन प्रेज़ेंस को कई गुना ज़्यादा बढ़ा देगा. संतोष ने 'सिकंदर' की पूरी टीम के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस भी शेयर किया है. संतोष नारायणनन ने पिछले साल आई Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD का म्यूज़िक दिया था. देखें वीडियो.