Animal के डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. वहां वो अपनी फिल्मों की होने वाली आलोचना पर बात कर रहे हैं. वांगा ने अब तक तीन फिल्में बनाईं – ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’. तीनों की घनघोर आलोचना हुई मगर दूसरा पक्ष ये है कि इन फिल्मों ने खूब पैसा भी पीटा. वायरल क्लिप में वांगा कहते हैं कि अगर लोग उन्हें इंडिया में फिल्में बनाने नहीं देंगे तो वो हॉलीवुड जाकर फिल्में बना लेंगे. उन्होंने और क्या-क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो-