The Lallantop
Logo

सम्राट पृथ्वीराज मूवी क्यों देखें

जब ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का ट्रेलर आया था, तब फिल्म को बुरी तरह ट्रोल किया गया. कहा जाने लगा कि ये एक बहुत बुरी पीरीयड ड्रामा साबित होने वाली है. पर ऐसा नहीं है.

Advertisement

डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी लंबे समय से पृथ्वीराज चौहान की कहानी पर काम कर रहे थे. अपनी रिसर्च के दौरान उन्होंने चंद बरदाई का लिखा महाकाव्य ‘पृथ्वीराज रासो’ पढ़ा. उस से प्रेरित होकर अपनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की कहानी लिखी. कौन थे चंद बरदाई? पृथ्वीराज चौहान के दोस्त, उनके राज कवि. पृथ्वीराज के सबसे विश्वासपात्र लोगों में से एक. ऐसे ही उनके एक विश्वासपात्र थे काका कन्ह. जो पृथ्वीराज के लिए किसी भी मुसीबत से लड़ने को राज़ी थे. पृथ्वीराज चौहान का जीवन सिर्फ राजदरबार और युद्धभूमि तक ही सीमित नहीं था. उन्होंने प्रेम भी किया. और जानने के लिए देखे वीडियो

Advertisement

Advertisement
Advertisement