Tiger 3 पहले वीकेंड यानी शुरुआती तीन दिनों में Salman Khan के करियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने मंगलवार तक दुनियाभर से 240 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीन दिनों में देशभर से ग्रॉस 176.85 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं देशभर से फिल्म का नेट कलेक्शन 147.50 करोड़ रुपए है. इसमें से 144.50 करोड़ रुपए फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने कमाए हैं. इसी के साथ 'टाइगर 3', Shahrukh Khan की Jawan और Pathaan के बाद तीन दिनों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. देखें वीडियो.