The Lallantop
Logo

सलमान खान ने शुरू किया 'सिकंदर' का सबसे बड़ा शेड्यूल, जानिए क्या-क्या होगा?

Salman Khan की Sikandar का दूसरा शेड्यूल शुरू. इस शेड्यूल में उनके साथ Rashmika Mandanna भी होंगी. ये फिल्म का सबसे ज़रूरी शेड्यूल होगा.

Salman Khan इन दिनों अपनी नई फिल्म Sikandar पर काम कर रहे हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. अब 26 अगस्त से सलमान फिल्म का दूसरा शेड्यूल मुंबई में शुरू कर रहे हैं. ये 45 दिन लंबा होगा. पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया कि इसके लिए मुंबई के एक बड़े स्टूडियो में भारी-भरकम सेट लगाया गया है. साथ ही दूसरे शेड्यूल में सलमान के साथ Rashmika Mandanna, Sathyaraaj और Prateik Babbar के भी सीन शूट होंगे. देखें वीडियो.