दिल्ली का कल्चरल सेंटर कहे जाने वाले INA के दिल्ली हाट (Delhi Haat Fire) में 30 अप्रैल की रात को भीषण आग लग गई. आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में लिया था. हादसे में किसी जान का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ. दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा दिल्ली हाट के दुकानदारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों की आपबीती सुनी और हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया.
'35 साल की कमाई ख़ाक, एक धागा तक न बचा... ' दिल्ली हाट में आग पर दुकानदारों ने सुनाई आपबीती
Delhi Haat Fire: अधिकारियों का अनुमान है कि अलग-अलग राज्यों के करीब 25 से 30 स्टॉल आग की चपेट में आए थे. घटना के बाद दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा मौके पर पहुंचे थे. दिल्ली हाट के व्यापारियों ने अपनी आपबीती उन्हें सुनाई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल मिश्रा को व्यापारियों ने बताया,
हमें सब कुछ बनाने में 35 साल लगे. 35 साल बहुत लंबा समय होता है. हमने जो कुछ भी कमाया था, वह सब मलबे में बदल गया है.
अधिकारियों का अनुमान है कि अलग-अलग राज्यों के करीब 25 से 30 स्टॉल आग की चपेट में आए. नाम न बताने की शर्त पर एक अन्य दुकानदार ने अख़बार से कहा, “मेरे भाई और मेरी चांदी और पश्मीना की दुकान थी. हमने करीब 50 लाख रुपये का सामान खो दिया है.”

दुकानदार एजाज हुसैन ने बताया कि आग में लखनवी चिकनकारी के अलावा 95 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. उन्होंने कहा,
हमारी दुकान में सिर्फ लहंगे थे. एक धागा भी नहीं बचा... अल्लाह का शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई.
उनके भाई ने आरोप लगाया कि आग लगने के 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आईं. जबकि फायर स्टेशन सिर्फ तीन मिनट दूर है. कई बार फोन भी मिलाया लेकिन लगा नहीं.
कपिल मिश्रा ने दुकानदारों से कहा, “सभी को मुआवज़ा मिलेगा. यह हमारी ज़िम्मेदारी है. रेखा गुप्ता जी (दिल्ली की सीएम) ने मुझे यहां भेजा है. जिस किसी को भी कोई नुकसान हुआ है, उसे अपने पैरों पर खड़े होने का एक और मौका मिलेगा. तनाव मुक्त रहें.”
कपिल मिश्रा ने कहा,
पहला कदम यह होगा कि पीड़ित सभी दुकानदारों को मुआवज़ा दिया जाए. दूसरा कदम यह होगा कि इस घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों को न छोड़ा जाए.
गौरतलब है कि आग दिल्ली हाट के पिछले हिस्से में बने स्टेज में लगी थी. आग लगने के कुछ ही मिनटों में उसने भीषण रूप ले लिया. यहां स्टेज पर बनी कपड़ों, जूलरी, एंटीक सामानों की दुकानों को भारी नुकसान हुआ. आगे लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
वीडियो: दोबारा रिलीज होने के बाद भी क्यों फ्लॉप हुई 'अंदाज अपना अपना'