Shah Rukh Khan की फिल्म Pathaan साल 2023 की सबसे हिंदी फिल्म बनकर निकली. फिल्म का एक बड़ा बज़वर्दी पॉइंट था सलमान खान का कैमियो. सलमान के एंट्री सीन ने माहौल लूट लिया था. लोग डिबेट कर रहे थे कि शाहरुख को अपनी कमबैक फिल्म चलाने के लिए सलमान की ज़रूरत पड़ गई. ऐसी तमाम तरह की बातें हुईं. लेकिन अब सलमान ने खुद कह डाला कि ‘पठान’ के हिट होने में उनका कोई रोल नहीं. इसका पूरा श्रेय शाहरुख खान को जाता है.
सलमान खान ने क्लियर कर दिया कि 'पठान' की कामयाबी का पूरा क्रेडिट SRK को जाता है
शाहरुख-सलमान के फैन्स सोशल मीडिया पर लड़ते रहते हैं. अब सलमान ने खुद क्लियर कर दिया कि 'पठान' हिट करवाने में उनका क्रेडिट नहीं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement