The Lallantop
Logo

ईद पर रिलीज सलमान की वो पांच फिल्में जो फ्लॉप रहीं

ईद पर Dabangg, Bajrangi Bhaijaan, Bodyguard और Sultan जैसी फिल्में देने वाले Salman की फिल्में अब नहीं चल रही हैं. बात करेंगे ऐसी पांच फिल्मों की जो ईद के मौके पर आई लेकिन जनता ने उन्हें खारिज कर दिया. देखिए वीडियो.

बॉलीवुड के लिए Eid के मायने अलग होते हैं. ईद यानी Salman Khan की फिल्म. इस दिन बाकी फिल्म मेकर्स भी अपनी फिल्म खिसका लेते हैं क्योंकि वो सलमान की फिल्म के साथ क्लैश नहीं करना चाहते. ईद के ही मौके पर Dabangg, Bajrangi Bhaijaan, Bodyguard और Sultan जैसी फिल्में रिलीज़ हुईं और हिट रहीं. लेकिन बीते कुछ सालों से ऐसा नहीं हो रहा. बात करते हैं ईद पर आई उनकी ऐसी पांच फिल्मों की जिन्हें जनता ने खारिज किया. देखिए वीडियो.