The Lallantop
Logo

सलमान के प्रोड्यूसर दोस्त ने शाहरुख को 'किंग' टाइटल फ्री में दे दिया!

Shahrukh Khan ने एक फोन किया और Sajid Nadiadwala ने तुरंत King टाइटल उनके नाम ट्रांसफर कर दिया. इस टाइटल के साथ बनने वाली फिल्म में बिटिया Suhana के साथ दिखेंगे शाहरुख.

Advertisement

Shahrukh Khan आने वाले दिनों में अपनी बिटिया Suhana Khan के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है, जो कि सीक्रेट सर्विस एजेंसी के जासूसों के बारे में होगी. इस फिल्म को The King नाम से बुलाया जा रहा था. मगर पता चला कि ये टाइटल प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala ने पहले से रजिस्टर करवा रखा है. मगर शाहरुख ने उन्हें फोन कर ये टाइटल अपनी फिल्म के लिए मांगा और साजिद ने तुरंत उन्हें दे दिया. वो भी फ्री में. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement