The Lallantop
Logo

काफी डिले के बाद आया द फैमिली मैन सीज़न 2 आखिर है कैसा?

3 जून की रात से ही शो के सभी एपिसोड्स स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध हो गए थे.

Advertisement

फाइनली जिस घड़ी का सबको इंतज़ार था, वो आ गई. काफी डिले के बाद ‘द फैमिली मैन’ का सीज़न 2 आ गया है. शो 04 जून को रिलीज़ होना था. लेकिन 03 जून की रात से ही शो के सभी एपिसोड्स स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध हो गए थे. खैर, हमनें भी ये मनोज बाजपेयी स्टारर शो देखा. शो में हमें क्या अच्छा लगा और क्या नहीं, ऐसे तमाम पॉइंट्स पर बात करेंगे. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement