Raveena Tandon ने नेटफ्लिक्स की सीरीज़ Aranyak से अपना कमबैक किया. हाल ही में उन्हें डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म Patna Shuklla में भी देखा गया था. 90 के दशक में उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं. इसमें ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘दूल्हे राजा’ और ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसे नाम शामिल हैं. रवीना एक फिल्म फैमिली से आती हैं. उनके पिता रवि टंडन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. इस लिहाज़ से उनके लिए फिल्मों में आना मुश्किल नहीं था. हालांकि रवीना की मां वीणा टंडन ने हाल ही में बताया कि उनकी बेटी का फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं था. फिर जब दोस्तों ने कहा कि सलमान खान के साथ फिल्म करने का मौका मिल रहा है, तो इसे जाने मत दो. इसी वजह से रवीना ने अपनी पहली फिल्म 'पत्थर के फूल' की.
रवीना टंडन की मां ने बताया क्यों उनकी बेटी सलमान खान की फिल्म करने के लिए राज़ी हो गईं
रवीना की मां वीणा टंडन ने हाल ही में बताया कि उनकी बेटी का फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं था.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)











.webp)



.webp)
