The Lallantop
Logo

रणबीर कपूर की Animal के प्रोड्यूसर Bhushan Kumar ने बताया,Vanga कॉन्ट्रोवर्सी से प्रभावित होते थे

भूषण ने कहा कि फिल्म को लेकर जो भी जोक्स-मीम्स या कॉन्ट्रोवर्सी हुई, उससे उन्हें तो कुछ खास फर्क नहीं पड़ा.

Advertisement

पिछले दिनों Rajkummar Rao की फिल्म Srikant सिनेमाघरों में लगी. क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस खबर के लिखे जाने तक 'श्रीकांत' ने देशभर से 15.12 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस फिल्म को T-Series वाले Bhushan Kumar ने प्रोड्यूस किया है. 'श्रीकांत' के प्रमोशन के सिलसिले में भूषण इन दिनों कई इंटरव्यू दे रहे हैं. ऐसी ही एक बातचीत में उन्होंने Kartik Aaryan और Triptii Dimri के साथ फिल्म बनने की बात कंफर्म की. साथ ही उन्होंने Animal पर बात की. भूषण ने कहा कि फिल्म को लेकर जो भी जोक्स-मीम्स या कॉन्ट्रोवर्सी हुई, उससे उन्हें तो कुछ खास फर्क नहीं पड़ा. मगर डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga इन चीज़ों से बहुत प्रभावित होते थे. ऐसे में भूषण ने उन्हें ये सलाह दी कि उनकी फिल्म के खिलाफ जो भी बातें हो रही हैं, उससे फिल्म को फायदा पहुंच रहा है. इसलिए वांगा को इससे परेशान होने की ज़रूरत नहीं है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement