The Lallantop
Logo

Race 3 में सैफ अली खान की जगह सलमान खान को क्यों लिया गया था?

रमेश तौरानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब 'रेस 3' में सलमान खान को कास्ट किया गया था, तो सैफ अली खान चिढ़ गए थे.

Advertisement

सैफ अली खान और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. इसमें Kachche Dhaage, Kya Kehna और Race फ्रेंचाइज़ सबसे पॉपुलर फिल्में हैं. रिसेंटली रमेश तौरानी ने 'क्या कहना' और 'रेस' फिल्मों पर बात की. बताया कि जब 'रेस 3' में  सलमान खान को कास्ट किया गया था, तो सैफ अली खान चिढ़ गए थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement