The Lallantop
Logo

महेश बाबू-राजामौली वाली फिल्म पर जो अपडेट मिला है, सुनकर दिल उदास हो जाएगा

SS Rajamouli प्लान कर रहे थे कि इस साल अगस्त से ये बिग बजट फिल्म SSMB 29 फ्लोर पर आ जाए. इन दो महीनों में Mahesh Babu अपने रोल की तैयारी कर लेंगे.

काफी लंबे समय ये चर्चा है कि SS Rajamouli और Mahesh Babu पहली बार एक साथ फिल्म बनाने वाले हैं. जिसके लिए जनता कतई उत्साहित हो रखी है. आय दिन इसे लेकर तरह-तरह के अपडेट्स भी आते हैं. मगर कुछ भी आधिकारिक तौर पर अनाउंस नहीं किया जाता है. इस फिल्म को SSMB 29 नाम से बुलाया जा रहा है. अब रिसेंटली RRR के गाने 'नाटु नाटु' के लिए ऑस्कर जीतने वाले MM Kreem ने इस फिल्म पर अपडेट दिया है. देखें वीडियो.