Allu Arjun, Atlee की A6 को लेकर खूब चर्चा है. 2023 से इस प्रोजेक्ट पर बातें चल रही हैं. इसको लेकर अल्लू और एटली ने मुंबई में एक बिज़नेस मीटिंग की थी. खबर आई कि एटली और अल्लू अर्जुन कोलैबरेट करने जा रहे हैं. ये फिल्म इंडियन सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे महंगी फिल्म होगी. जिसका बजट करीब 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म 'पुष्पा 2' ने 1000 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी. एटली के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान स्टारर 'जवान' भी 1000 करोड़ के पार गई थी. देखें वीडियो.
राजामौली, महेश बाबू की SSMB29 के बाद अल्लू अर्जुन, एटली का A6 का बजट सबसे ज़्यादा
इसके बाद अल्लू और एटली दोनों ही सोच-समझकर अपनी-अपनी फिल्में चुन रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एटली की A6 के लिए अल्लू 175 करोड़ रुपये के आस-पास की फीस ले रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement