The Lallantop
Logo

शाहरुख खान की देवदास को राज ने कैसे पछाड़ा था, डिनो मोरिया ने क्या बताया?

Dino Morea ने Raaz के सीक्वल पर भी बात कही. कहा Raaz 2 के लिए उन्होंने Vikram Bhatt से भी बात की थी.

Dino Morea ने कई फिल्में की. उन्हें Raaz के लिए जाना जाता है. Vikram Bhatt के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में Bipasha Basu भी थीं. साल 2002 में 'राज़' के साथ Shahrukh Khan की Devdas भी रिलीज़ हुई थी. कमाई के मामले में 'राज़', 'देवदास' से बड़ी फिल्म थी. 'देवदास', संजय लीला भंसाली की बिग बजट फिल्म थी. जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित भी नज़र आई थीं. 'राज़' में बिपाशा और डीनो के साथ Malini Sharma भी थीं. इस फिल्म के बाद भयंकर प्रसिद्धि मिली. ये वो दौर था जब सोशल मीडिया का बोलबाला नहीं था. देखें वीडियो.